घर से भागी 15 साल की किशोरी,पुलिस ने रास्ते में पकड लिया ,बोली बुआ के यहां जा रही थी

शिवपुरी। खबर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव से आ रही है। जहां एक 15 साल की नाबालिग को पुलिस ने महज 24 घंटे में दस्तयाब कर लिया है। उक्त किशोरी अपने घर से बिना बताए अपनी बुआ के यहां चली गई थी।

जानकारी के अनुसार फूलवती पत्नि रामनिवास मोंगिया उम्र 40 साल निवासी शिकारीपुरा ग्राम गोपालपुर थाना गोपालपुर ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया कि उसकी 15 साल की नाबालिग बेटी अचानक कही चली गई है। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में किशोरी के नाबालिग होने के चलते अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

इस मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे में किशोरी को ग्वालियर की बस से बरामद किया है। किशोरी से पूछताछ की तो किशोरी ने बताया कि वह बीते कई दिनो से अपनी बुआ के यहां ग्वालियर जाने की कह रही थी। परंतु घर बाले जाने नहीं दे रहे थे। जिसके चलते वह बिना बताए घर से भाग गई। जिसे पुलिस ने रास्ते से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

इस कार्यवाही में गोपालपुर से थाना प्रभारी कुसुम गोयल एवं उनकी टीम अशोक जादौन , धनश्याम धाकड, प्रशांत गुर्जर , धर्मेन्द्र शर्मा ,अभिमन्यु यादव, राहुल चालक मोहित शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *