शादी से 15 दिन पहले अपने BF विजय के साथ भाग गई GF , अपनी पसंद का 3 लाख का दहेज का सामान खरीदकर लाई थी

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आए एक पिता ने अपनी ही बेटी के शादी से महज 15 दिन पहले अपने बीएफ के साथ भागने की शिकायत दर्ज कराई है। पीडित पिता का कहना है कि उसकी 10 मई को सम्मेलन से शादी होना था। और पूरा परिवार शादी की तैयारीयों में लगा हुआ है।

जानकारी के अनुसार ग्राम बाडादाह थाना अमोला से आए एक पिता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी बेटी की शादी 10 मई को होना थी। जिसके चलते घर में तैयारीयां जोरो से चल रही थी। बेटी अपनी मर्जी से घर बालों के साथ 3 लाख रूपए का दहेज का सामान खरीदकर लाई थी। जब वह शादी की तैयारी के चलते बाहर गया तो पत्नि ने फोन कर उसे बताया कि उसकी बेटी घर नहीं आई है। उसे गांव का ही विजय कुशवाह भगा कर ले गया।

पीडिता के पिता ने बताया कि उसकी गांव में किराने की दुकान है। उसकी दुकान पर पडौस का रहने वाला विजय कुशवाह रोज आकर बैठता था। वह भी 25 अप्रैल से गायब है मुझे विश्वास ही विजय ही उसको बहला फुसलाकर भगा ले गया है। घटना वाले दिन विजय का दोस्त मंगल कुशवाह पुत्र भरत कुशवाह भी उसके साथ देखा गया था गांव वालों का कहना है कि प्रीति को इन दोनो लडको के साथ बाइक पर देखा था।

पिता ने आशंका व्यक्त की है कि मेरी बेटी का इन लोगों ने अपहरण किया है। उसे वह बंधक बनाए हुए है उसके साथ कुछ भी बुरा हो सकता है,अमोल पठा चौकी में इस मामले की रिर्पोट दर्ज कराई थी,लेकिन पुलिस उसकी जानकारी नहीं जुटा पाई है। बताया जा रहा है कि प्रीति का मोबाइल दोपहर 1 बजे बंद हुआ है,और जब से मोबाइल ऑन नहीं हुआ है। अब पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से बेटी को बापस दिलाने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *