मामला रोड पर मिली प्रेमी जोडे की लाशों का: 540 दिन बाद हो सकी मृत प्रेमी जोडे की शिनाक्त, नाबालिग घर से अपने प्रेमी के साथ भागी थी,कही मामला आनरकिंलिंग का तो नहीं ?

सतेन्द्र उपाध्याय @ शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने रोड किनारे मिली दो अंधी लाशों की शिनाक्त कर ली है। यह दोनों लाशें प्रेमी जोडे की है। जो पुलिस को इंदार थाना क्षेत्र में मिली थी।
दरअसल 6 अक्टूबर 2021 की सुबह को इंदार थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले खातैरा बिजरौनी रोड पर पुलिस को 2 लाशें मिली थी। पुलिस को शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा था। घटना स्थल को देख कर ऐसा लग रहा था कि दोनों की हत्या करने के बाद लाश यहां लाकर फेंकी गई थी।
बताया गया था कि युवक के सिर में चोट के निशान थे साथ ही युवती के गले में साड़ी का फंदा मिला था। युवक के सिर से खून बह रहा था। पुलिस को संदेह है कि युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतरा गया है। वहीं, दूसरी ओर युवती के गले में साड़ी का फंदा डला है, जिससे लग रहा है कि गला दबाने के कारण युवती की मौत हुई है। तत्समय शवों की शिनाक्त नहीं हुई थी। जिसके चलते पुलिस ने इन दोनों शवों को दफना दिया था। पुलिस को तलाशी लेने पर दोनों के पास से ऐसी कोई भी चीज बरामद नहीं हो पाई है, जिससे दोनों की पहचान हो सके। उस समय पुलिस ने बताया था कि साजिश के तहत दोनों लाशों को सड़क पर फेंका गया है। संभवतः शव फेंकने वालों ने सोचा होगा कि दोनों किसी वाहन की चपेट में आ जाएं और हत्या, हादसे में बदल जाए।

अब हो सकी है शिनाक्त
इस मामले में युवक के हाथ पर माना नाम गुदा हुआ मिला था। जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा था कि यह माना आखिर कौन है। कही इसी युवक का नाम माना तो नहीं पुलिस लगातार 540 तक इस गुत्थी को सुलझाने में लगी रही। तभी पुलिस इंदार थाना पुलिस को सूचना मिली कि उक्त माना नाम की एक नाबालिग भौंती थाना क्षेत्र के खेरैना गांव से गायब है। जहां इंदार थाना प्रभारी के एन शर्मा खैरोना गांव पहुंचे। जहां युवती के फोटो दिखाकर परिजनों ने बात की तो परिजनों ने उक्त फोटो को देखकर लाश की शिनाक्त माना आदिवासी के रूप में की।
बताया गया है कि उस समय यह 17 साल 10 माह की रही माना आदिवासी अपने प्रेमी प्रह्लाद आदिवासी निवासी पडौरा के साथ भाग गई थी। इस मामले में पुलिस ने संदेही प्रेमी प्रह्लाद आदिवासी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। इस मामले में अब पुलिस युवक के घर पहुंचकर शिनाक्त कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस को यह पता लगाने में महज 540 दिन का समय लगा। जबकि यह एक ही जिले का मामला था और पुलिस को शिनाक्त करने में ही 540 दिन का समय लग गया

हत्या या आत्महत्या यह जांच का विषय
इस मामले में प्रथम पृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा था। जिसमें तत्कालीन एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने बताया था कि इस मामले में इनकी हत्या कर लाश को रोड पर फैंका गया था। जिससे यह हत्या को एक्सीडेंट में बदला जा सके। अब इस मामले में पुलिस ने लाश का पीएम तो कराया ही है। अब पीएम रिपोर्ट को पुलिस ने अभी क्लीयर नहीं किया है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का
कही यह मामला आॅनरकिंलिंग से तो जुडा नहीं
इस मामले को लेकर अब पुलिस पहले तो लाश की शिनाक्त कर रही है। एक लाश की शिनाक्त के बाद दूसरी की भी शिनाक्त हो ही जाएगी। परंतु लाशों की शिनाक्त के बाद पुलिस के लिए सिर दर्द बनेगा यह मामला कि आखिर यह हत्या के पीछे का कारण क्या है। इस मामले को लेकर अब सबाल यह भी खडा हो रहा है कि कही दोनों प्रेमी जोडे ने घर से भागकर शादी की है। और कही इसी को लेकर परिवार के लोगों ने ही तो इनकी हत्या नहीं की है। अगर आॅनरकिंलिंग के चलते यह हत्या की गई है यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
क्या 18 माह बाद कब्र से निकालनी पडैगी दोनों लाशें
इस मामले को लगभग डेढ साल से ज्यादा समय हो गया है। जिसके चले पुलिस ने इन दोनों लाशों को दफना दिया था। परंतु अब शिनाक्त होने के बाद यह दोनों लाशें फिर से कब्र से निकाली जाएगी और फिर इनका डीएनए कराकर लाश परिजनों को सौंपी जाएगी।
इनका कहना है
इस मामले में हम जानकारी जुटा रहे है। युवती की शिनाक्त हो गई है। परंतु युवक की अभी शिनाक्त नहीं हो सकी है। हम उसी गांव में है। और युवक की शिनाक्त का प्रयास कर रहे है। युवक की शिनाक्त होते ही फिर इस मामले में हत्या है या आत्महत्या इस कडी को जोडेंगे। फिलहाल कुछ दिन और इंतजार करना होगा। उसके बाद यह मामला पूरी तरह से खुल जाएगा।
केएन शर्मा,थाना प्रभारी इंदार