BREAKING NEWS : घर में शादी की तैयारी चल रही थी, फलदान के बाद दूल्हें को घोडी पर बिठाने की तैयारी में थे परिजन,GF के RAPE के मामले में दूल्हें को पुलिस उठाकर ले गई

खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के नदनवारा गांव से आ रही है। जहां एक कॉलेज की छात्रा ने अपने बीएफ के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज कराई है। यह मामला पूरी तरह से फिल्मी स्क्रिप्ट जैसा लग रहा है। जिसमें युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार नदनवारा गांव की एक कॉलेज की छात्रा दिनारा कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही थी। तभी उसकी दोस्ती पढाई के दौरान आरोपी सुनील जाटव निवासी वानपुर मेहरौली से फेसबुक के माध्यम से हुई। दोनों के बीच फेसबुक पर बातें होने लगी और दोनों एक दूसरे से नंबर एक्चेंज किए। जहां दोनों के बीच बातचीत होने लगी। और दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसम खा ली।

उसके बाद आरोपी युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम देता रहा। युवती ने बताया है कि आरोपी उसे लगभग 1 साल से उसके साथ लगातार कई स्थानों पर ले जाकर रेप करता रहा। युवती ने अपने प्यार की बात परिजनों को बताई तो दोनों एक की जाति के होने के चलते शादी के लिए तैयार हो गए।

परंतु इसी बीच किसी अज्ञात कारणों के चलते युवती के पिता ने सुसाईड कर लिया। जिसके चलते दोनों की शादी टल गई। उसके बाद भी आरोपी उसके साथ संबंध बनाता रहा। परंतु जब युवती ने उससे अब शादी की बात कही तो आरोपी मुकर गया। इसी बीच युवती को पता चला कि उक्त आरोपी प्रेमी उसे धोखा देकर किसी और के साथ शादी कर रहा है। उसका फलदान 18 अप्रैल को भहर्रा गांव से आया था। जिसके चलते पूरे घर में खुशी का माहौल था और 25 अप्रैल को युवक की शादी होना थी। परंतु दूल्हा फलदान तो ले लिया और फलदान लेने के बाद उसकी जिंदगी बदल गई।

बस जैसे ही युवती को उक्त फलदान का पता चला तो युवती थाने जा पहुंची। जहां पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया। उसके बाद पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सबसे अहम बात यह है कि जिस घर में शहनाई बजने की तैयारी चल रही थी अब उस घर में मातम का माहौल है। जिस दूल्हें को घोडी पर बैठकर देखना चाहते थे वह जेल की सलाखों के पीछे है।

वीडियों खबर यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *