अज्ञात कारणों के चलते भूसे के स्टॉक में लगी आग,लाखों का सामान राख

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंनतपुर गांव के पास भूसे के स्टॉक में आग भड़क गई। कई घंटों के बाद मौके पर पहुची कोलारस नगर परिषद की फायरब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना से भूसा मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ।
जानकारी के अनुसार अनंतपुर के रहने वाले विकास रघुवंशी पुत्र उग्रसेन रघुवंशी ने अंनतपुर गांव के पास विकास धर्म कांटे पर लगभग दस हजार क्विंटल भूसे को खरीद कर रखा हुआ था। विकास रघुवंशी ने बताया कि लगभग 1:30 बजे भूसे के स्टॉक में आग भड़क गई थी। प्रशासन से कई बार मदद के लिए फोन लगाए थे लेकिन फायर ब्रिगेड 3 घंटे बाद मौके पर पहुंची तब तक उनका कई हजार क्विंटल भूसा जलकर खाख हो चुका था। इससे उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
बताया गया है भूसे के स्टॉक के पास के खेत में किसी किसान ने खेत में खड़ी नरवाई में आग लगा दी थी नरवाई की आग भूसे तक पहुंच गई जिससे भूसे में आग भड़क गई फिलहाल मौके पर पहुंचकर फायरबिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया है।