युवक की सगाई टूटी: सगाई टूटने में पडौसी का हाथ होने के शक पर जमकर मारपीट

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 गायत्री कॉलोनी से आ रही है। जहां एक युवक ने उसकी सगाई टूटने से गुस्सा होकर अपने ही पडौसी की जमकर मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पीडित युवक ने पुलिस थाना बैराड में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार संदीप परिहार ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को रात 9 बजे अपने घर पर खाना खा रहा था तभी पड़ोस में रहने वाला अनिल परिहार उसके घर आकर गाली-गलौज करते हुए कह रहा था कि तूने और तेरे भाई ने मेरी सगाई तुड़वा दी है जब मैने सगाई में हमारा हाथ नहीं उन्हें की बात कही तो गंदी गंदी गालियां देने लगा।
जब पीडित ने गाली देने से मना किया तो अनिल ने हाथ में लिए लाठी से मेरे सिर और पैर में मारपीट कर दी जिस कारण सिर से खून निकल आया। बीच-बचाव करने आई उसकी मां अचारी परिहार को भी लाठी मारी जिस कारण दोनों घायल हो गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मेडिकल करा कर जांच शुरू कर दी है।