अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा आबारा चीता पवन,15 दिन में दूसरी बार रेस्क्यू कर कूनों ले जाया गया

शिवपुरी। बीते पांच दिन से शिवपुरी के माधव नेशलन पार्क में घूम रहा आवारा चीता पवन को आज फोरेस्ट विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर ट्रेकुलाइज कर लिया है। अब उसे बापस कूनों ले जाया जा रहा है। यह चीता ​माधव नेशलन पार्क को छोडकर करैरा की और बढ रहा था। जिसके विभाग को डर था कि कही यह यूपी की सीमा में नहीं पहुंच जाए। जिसके चले विभाग की टीम ने पवन को करैरा क्षेत्र के छान गांव से ट्रेंकुलाईज कर लिया है। अब इसे कूनों नेशनल पार्क बापस ले जाया जा रहा है।

विदित हो कि बीते 16 अप्रैल को आवारा पवन कूनो नेशनल पार्क से निकलकर शिवपुरी की सीमा में प्रवेश कर गया था। इसके बाद लगातार सात दिनों से पवन चीता जिले के माधव नेशनल पार्क सहित कई गावों में भ्रमण कर रहा था। इन सात दिनों में ओवान ने चार हिरण, एक गाय के बछड़े सहित एक बकरी का शिकार किया था। इसी दोराम ओवान नाम पीएम नरेंद्र मोदी ने पवन रखा था जब वह शिवपुरी की सीमा में घूम रहा था और आज कूनो नेशनल पार्क की टीम पवन को ट्रेंकुलाइज करके अपने साथ कूनो नेशनल पार्क ले गई।

बताया गया है कि विभाग की टीम को डर था कि कही यह चीता एमपी की सीमा छोडकर यूपी की सीमा में नहीं घुस जाए। जिसके चलते कूनों नेशलन पार्क से टीम को बुलाया और उक्त टीम ने इसे रेस्क्यू कर बापस ले गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *