ससुराल में पत्नि को लेने गया था पति: ससुरालजनों ने पीठ जला दी,खाट पर रखकर सडक किनारे फेंक गए

खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के भोडन गांव से आ रही है। जहां ससुराल में अपनी पत्नि को लेने गए एक युवक को ससुराल जाना मंहगा पड गया। ससुराल में ससुरालजनों ने उसे लगाकर खाट पर रखकर सडक किनारे फैक दिया। इस मामले में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार रामेश्वर आदिवासी पुत्र तोरण आदिवासी उम्र 35 साल ग्राम भोडन थाना खनियाधाना ने बताया कि वह अपनी पत्नी को लेने ग्राम बडेरा थाना पिछोर गया हुआ था। जहां पर साले से झगड़ा हुआ। इसके बाद ससुरालियों ने उसे पीछे से जला दिया। पीडित युवक ने बताया है कि उसे जब दो घंटे बाद उसे होश आया तो देखा कि 4 लोग उसे खटिया पर रखकर सडक किनारे फेंकने ले जा रहे थे। युवक का आरोप हे कि दो उसके साले थे जबकि दो उसके पडोसी थे।

इसकी सूचना युवक के परिजनों को लगी तो युवक के परिजन खनियाधाना स्वास्थ्य केंद्र युवक को लेकर आए जहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। युवक की शादी 15 साल पहले हुई थी जिसके 6 बच्चे तीन लडका और तीन लड़की है जिला अस्पताल में युवक का उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच में में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *