साहब! मेरे साथ रेप के बाद अब आरोपी राजीनामा करने दबाव बना रहे है,नहीं करने पर धमका रहे है

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने उसके साथ रेप के आरोपीयों द्धारा राजीनामा का दवाब और राजीनामा नहीं करने पर धमकाने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।
जानकारी के अनुसार मगरौनी थाना नरवर के पनानहर गांव की निवासी एक महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि खिरिया गांव के निवासी जण्डेल और करण सिंह रावत पुत्र हढेंसिंह रावत ने कुछ दिन पहले उसके साथ रेप किया था। यह मामला अब न्यायालय में चल रहा है। अब उक्त आरेाप आए दिन उसके घर आते है उसके पूरे परिवार पर राजीनामा का दबाव बना रहे है। पीडिता के पति का आरोप है कि आरोपीयों ने पुलिस को पैसे दे दिए है। इस लिए पुलिस भी उनकी सुनवाई नहीं कर रही है।
Advertisement