शादी के 8 दिन बाद पत्नि को मायके छोडकर आया दूल्हा,घर लौटकर आया तब तक पत्नि BF के साथ भाग गई

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के उपसिल गांव से आ रही है। जहां शादी के महज 8 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन अपने मायके से अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों ने ​युवती की तलाश की परंतु युवती का कही कुछ पता नहीं चला। उसके बाद परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाना पोहरी में की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार भूपेन्द्र आदिवासी की 12 अप्रैल को रोशनी आदिवासी उम्र 20 साल निवासी अहेरा के साथ हुई थी। शादी के बाद रोशनी अपने मायके में रही और बीते 19 अप्रैल को उसका पति भूपेेन्द्र उसे अपने मायके अहेरा में छोडकर अपने घर आ गया था। लेकिन रात के अंधेरे में रोशनी अचानक घर से गायब हो गई। पीडित पति का कहना है कि उसका गांव के ही सत्तू आदिवासी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते वह अपने प्रेमी के साथ भागी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *