पोहरी में भू माफियाओं ने संस्था की जमींन पर कॉलोनी काटने के लिए हरे भरे पैडों पर चलबा दी आरी

पोहरी। खबर जिले के पोहरी से आ रही है। जहां इन दिनो भू माफिया सक्रिय है। यहां भू माफिया खुलेआम लोगों को ठेंगा दिखाकर खुलेआम खेतों में कॉलोनी उगा रहे है। यह कॉलोनाईजरों के होसले इस हद तक बुलंद है कि यहां न तो टाउन एंड कंट्री का ध्यान रखा जा रहा और न ही शासन के कोई मानकों पर यह कॉलोनाईजर खरे उतर रहे है। परंतु उसके बाद भी यहां यह भू माफिया खुलेआम लोगों को चूना लगा रहे है।

हद तो उस समय हो गई जब एक संस्था की जमींन को भू माफियाओें ने खरीदकर यहां खडे हरे भरे पेडों को जमींदोज कर दिया। जी हां हम बात कर हरे है पोहरी में भटनावर रोड पर स्थिति संभव समाज सेवी संस्था की जमीन की। इस लगभग 5 बीघा जमींन को पोहरी के ही एक भू माफिया ने संस्था से खरीद लिया है। अब इस जमींन पर प्रशासन तो छोडों भू माफिया ने नगर पंचायत की परमीशन लेना भी उचित नहीं समझी। जिसके चलते इस भू माफिया ने इसमें खडे लगभग आधा सैंकडा पैडों पर आरी चलबा दी। जिससे हरे भरे पेड जमींदोज हो गए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *