थीम रोड पर मीट बेच रहा था दुकानदार,यातायात और नपा ने 2 हजार का जुर्माना ठौंका

शिवपुरी। आज शिवपुरी में नगर पालिका और यातायात विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए रोड पर अतिक्रमण कर दुकान सजाए बैठे दुकानदारों पर कार्यवाही को अंजाम दिया है। आज यातायात विभाग और नगर पालिका की टीम ने कार्यवाही करते हुए मीट मार्केट थीम रोड पर मीट बेचने बाले एक दुकानदार पर 2 हजार रूपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही थीम रोड पर टेंट लगाकर गन्ने का रस बेच रहे कुशवाह रस बहार को भी कार्यवाही की जद में लिया है। यहां प्रशासन ने इस दुकान पर 1 हजार का जुर्माना बसूला है।
Advertisement