खेल खेल में कागज में आग लगा रही थी 11 साल की सुहानी, आग से झुलसी, गंभीर

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के रायश्री गांव से आ रही है। जहां एक 11 साल की मासूम खेल खेल में आग से झुलस गई। परिजन मासूम को लेकर जिला चिकित्सालय आए। जहां मासूम का इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार सुहानी रजक पिता रामहेत रजक उम्र 11 साल निवासी ग्राम रायश्री थाना देहात अपने ही गांव में देवताओं के मंदिर पर गई हुई थी. आज चौदस का दिन है जिसके चलते गेहूं और प्रसाद लेने के लिए बालिका गई थी तभी बालिका कागज में आग लगा रही थी आग लगाते ही बालिका आग में झुलस गई जिसके बाद परिजन बालिका को जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई और बालिका का उपचार जारी है। बताया गया है कि सुहानी की तीन बहने और एक भाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *