नितिन गुप्ता और सौरभ यादव खिला रहे थे IPL के नाम पर सट्टा ,1 लाख 40 हजार के साथ गिरफ्तार

बदरवास। आज बदरवास थाना पुलिस को आईपीएल के नाम पर सट्टा खिला रहे दो आरोपीयों को पकडने में सफलता मिली है। उक्त दोनों आरोपी रॉयल चैलेंजर बेग्लोर और चैन्नई सुपर किंग की टीम पर दाब लगाकर सट्टा खिला रहे थे। इस सट्टे की सूचना बीते लंबे समय से पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया को मिल रही थी। जिसके चलते उन्होंने मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को कार्यवाही के लिए आदेशित किया और पुलिस ने इन सटौरियों पर कार्यवाही की है। पुलिस ने दो बुकी के पास से 1 लाख 45 हजार रुपए सहित चार एंड्रॉयड मोबाइल जब्त किया है।
बदरवास थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि निक्की गुप्ता एवं सौरव यादव निवासी बारई थाना बदरवास के नितिन की दुकान के बाहर बैठकर लोगों की अपने मोबाइल में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाने के लिए आईडी बनाकर अपने मोबाइलों पर मैच रॉयल चैलेंजर बेंग्लोर बनाम चैन्नई सुपर किंग पर एवं श्रीलंका बनाम आयरलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच पर लोगों से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा खिला रहे है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दबिश दी थी। जहां निक्की उर्फ नितिन पुत्र हरि कुमार गुप्ता उम्र 32 साल निवासी लक्ष्मी गंज बदरवास के तथा सौरव पुत्र अवतारसिंह यादव उम्र 22 साल निवासी बारई के मोबाइल चलाते दिखे जिन्हें पकड़ा तो नितिन गुप्ता के कब्जे से आईपीएल सट्टा के 1 लाख 42 हजार रुपए नगद तथा तीन एंड्रॉयड मोबाइल मिले, नितिन अपनी आईडी IEXCH NET की एजेंट आईडी नितिन गुप्ता की एक और आईडी YBXPRO की एजेंट आईडी चलाता पाया गया।

इसके अतिरिक्त सौरव के कब्जे से 3 हजार रुपएनगदी तथा एक एंड्रॉयड मोबाइल मिला तथा आईडी 1EXCH.NET की मास्टर आईडी चलाता हुआ पाया गया, दोनों के पास से कुल 1 लाख 45 हजार रुपए नगद और एक लाख रुपए की कीमत 4 एंड्रॉयड मोबाइल जब्त किए हैं। दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) ध्रुत क्रीड़ा अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों से अन्य एजेंट के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उसके बाद इनसे पूछताछ कर तारों को जोडकर इनके मुख्य आरोपी तक पहुंचने की तैयारी पुलिस कर रही है।