सहकारिता विभाग में 1 करोड 43 लाख के गबन का आरोप: जिला प्रबंधन ने जांच टीम को भेजा करैरा

करैरा। जिले के करैरा में सहकारी बैंक में पदस्थ हे तत्कालीन शाखा प्रबंधक राकेश भदौरिया के खिलाफ 1.43 करोड़ के गबन की एक शिकायत कलेक्ट्रेट होते हुए जिला प्रबंधक तक पहुंच गई। प्रबंधक ने शिकायत को जांच के लिए करैरा भेजते हुए कहा है कि अगर जांच में गड़बड़ी मिली, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस शिकायत में उल्लेख किया है कि 7 अप्रैल 2012 को शाखा करैरा में रहते हुए राकेश ने 1 करोड़ 43 लाख रुपए का गबन किया। मुख्यालय से प्राप्त एडवायज जमा खर्च की राशि को करैरा बैंक की संस्था टोडा पिछोर के बचत खाते में जमा करने के बाद पूरी राशि थोड़ी-थोड़ी करके निकाल ली। नागरिक आपूर्ति निगम से प्राप्त राशि और संस्था को प्रदान की राशि का मिलान किया जाए, तो इस पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।
इस मामले की जांच पूर्व में लक्ष्मी नारायण तिवारी कर रहे थे, लेकिन उनके सेवानिवृत्त होने के बाद से जांच ठंडे बस्ते में चली गई। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। टोड़ा-पिछोर समिति के खाते से 70 लाख रुपए से अधिक की राशि फर्जी किसानों के नाम से निकाली गई। जिसमें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने संस्था टोडा पिछोर को वर्ष 2012-13 में 14 करोड़ की एडवायज उपार्जन में जमा खर्च के लिए भेजी थी।
तत्कालीन शाखा प्रबंधक राकेश भदौरिया और समिति प्रबंधक टोडा पिछोर ने साठगांठ कर 70 लाख रुपए की राशि समिति के खाते में जमा कर दी। उसके बाद में 70 लाख रुपए फर्जी किसानों के खातों से आहरण कर लिया। शिकायत में बताया है कि राकेश भदौरिया के परिवारजनों के नाम से पेट्रोल पंप, आयशर ट्रेक्टर एजेंसी, पिछोर के वार्ड 13 में प्लॉट और ग्राम लभेड़ा और नए चौराहे सहित नगरीय क्षेत्र में 25 बीघा जमीन है।
राकेश भदौरिया, तत्कालीन शाखा प्रबंधक ने कहा कि मुझे कोलारस में हुए करोड़ों के घोटाले वाले मामले में ओआईसी बनाया है, जो लोग मेरी शिकायत कर रहे हैं। वो भी कहीं न कहीं उस मामले में फंस रहे हैं, इसलिए मुझ पर दबाव बना रहे हैं। इस मामले में अरस्तु प्रभाकर, प्रबंधक जिला सहकारी बैंक का कहना है कि मेरे पास गुना का भी प्रभार है, इसलिए मैंने शिकायत तो नहीं देखी, लेकिन एक शिकायत राकेश भदौरिया के खिलाफ आई है। हमने उस शिकायत को जांच के लिए करैरा बैंक शाखा में भेज दिया है, रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होगा, कार्रवाई की जाएगी।