धूमधाम से मनी महाराज अग्रसेन जंयती,निकाली मनमोहक झांकियां

बैराड़। नगर परिषद बैराड के अग्रवाल समाज द्वारा समाज के प्रणेता महाराजा अग्रसेन की जयंती हर्षोल्लास एवं उत्साह पूर्वक मनाई गई । समाज अध्यक्ष राकेश कुमार बल्ली के मार्गदर्शन में अग्रवाल समाज युवा मंडल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अग्रसेन जयंती की प्रातः बेला में समाज द्वारा केसरिया ध्वज के साथ पारंपरिक परिधान में अग्रवाल धर्मशाला पर महाराजा अग्रसेन एवं कुलदेवी लक्ष्मी मैया की पूजा अर्चना कर प्रभात फेरी नगर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई प्रभात फेरी लौटकर अग्रवाल धर्मशाला पर आई जहां आरती के पश्चात समाज अध्यक्ष द्वारा समाज जनों को सामाजिक एकता एवं देश की अखंडता का संदेश दिया गया।
दोपहर को अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित सामूहिक भोज के पश्चात 4 बजे महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा चल समारोह निकाला गया कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त के सुपुत्र सौरभ विरथरे ने कहा कि अग्रवाल समाज सबसे अग्रणी समाज है हर कार्य में सबसे आगे अग्रवाल समाज होता है उसका अन्य समाज पीछे अनुसरण करते हैं। चल समारोह भव्यरथ कलाकारों के भजनों एवं नृत्य के साथ नगर के मुख्य मार्गो से निकाला गया जहां पर अन्य समाज के लोगों द्वारा जगह.जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
