अपनी ही मौसी की 16 साल की बेटी को लेकर भागा मुंह बोला भाई ,शादी का झांसा देकर 4 माह तक करता रहा RAPE

शिवपुरी। आज फिजीकल थाना पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी किशोरी को शादी का झांसा देकर अपने साथ लेकर भाग गया था। किशोरी आरोपी की मौसी की बेटी यानी रिश्ते में वहन लगती है। उक्त आरोपी अपनी ही बहन को शादी का झांसा देकर लेकर गया था। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को पकडने पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था।
जानकारी के अनुसार बीते 17 दिसम्बर को फिजीकल थाना क्षेत्र के संजय कॉलोनी से एक 16 साल की किशोरी अपनी ही मोसी के बेटे महेन्द्र धानुक निवासी सहाबाद के साथ भाग गई थी। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी परंतु किशोरी का कही कुछ पता नहीं चल सका था। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने इस आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया था। जिसके चलते फिजीकल थाना प्रभारी अरविंद छारी को ने सायवर सेल की मदद से जब उक्त आरोपी की कॉल डिटेल्स निकाली तो सामने आया कि उक्त आरोपी पानीपत में है।
जिसके चलते उन्होने उपनिरीक्षक शिखा तिवारी, प्रवीण त्रिवेदी,सत्यवीर सिंह जादोन,जितेंद्र करारे, रचना को पानीपत के लिए रवाना किया। जहां लोकेशन के आधार पर आरोपी को पानीपत से दस्त्याब कर लिया है।
जहां किशोरी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो सामने आया कि उक्त आरोपी रिश्ते में उसकी मौसी का बेटा यानी मुंह बोला भाई है और वह अपनी ही बहन को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था। जहां ले जाकर आरोपी महेंद्र धानुक उर्फ़ मोंटी पुत्र दशरथ उम्र 24 वर्ष निवासी शाहबाद ज़िला बारा राजस्थान ने उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं का इजाफा कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।