पत्नि ससुराल जाने तैयार नहीं: दामाद आया,पत्नि और ससुर को पीटा,3 माह के बच्चे को छिना ले गया

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव से आ रही है। जहां आज एक दामाद ने अपनी ससुराल में आकर जमकर कहर बरफाया है। युवक ने ससुराल में अपनी पत्नि के साथ साथ अपने ससुर की भी मारपीट कर अपनी पत्नि से 3 माह का बच्चा छिनाकर ले गया। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना तेदुआ में की। जहां पुलिस आरोपी के कब्जे से बच्चे को बापस छिना लाई है।
जानकारी के अनुसार सुनीता धाकड पुत्री लटूरा धाकड उम्र 25 साल की शादी तीन साल पहले कस्बाथाना के पास के गांव के हेमंत धाकड के साथ हुई थी। शादी के बाद आरोपी पति आए दिन पत्नि को पीटता रहता था। जिसके चलते पत्नि अपने मायके आ गई और उसके यहां मायके में बेटा हुआ। बेटा तीन माह का हुआ तो आज पति हेमंत अपने साथी कैलाश धाकड को लेकर सिंगारपुर गांव आ गया।
जहां आकर आरोपी ने अपनी पत्नि से घर चलने की कहा। जिसपर पत्नि ने कहा कि वह उसके साथ नहीं जाएगी। उसके साथ ससुराल में वह मारपीट करता है। इसी बात पर आरोपी भडक गया और उसके ससुराल में ही अपनी पत्नि की मारपीट कर दी। जब पत्नि को बचाने उसके पिता लटूरा आए तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट कर दी और वह उसके तीन माह के बेटे को लेकर भाग गया।
इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना तेदुआ में की। जहां पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और आरोपी के कब्जे से बच्चे को बापस लाकर मां को सुपुर्द कर दिया। इस मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर दोनो आरोपी के खिलाफ मारपीट सहित दहेज प्रताणना की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।