पत्नि ननद के यहां गई थी,टीचर पढाने गया था,सूने घर का ताला तोडकर सोना चांदी समेट ले गए चोर,CCTV में कैद चोर

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर बायपास खण्डेलवाल फैक्ट्री के पास की है। जहां बीते दिन दिन दहाडे चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत शिक्षक ने सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। उक्त चोर सीसीटीव्ही में भी कैद हुए है।
जानकारी के अनुसार वीरेन्द्र पुत्र राधेलाल रावत उम्र 40 साल निवासी फतेहपुर बायपास खण्डेलवाल फैक्ट्री के पास ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है कि वह अपने स्कूल पडौरा गया हुआ था पत्नि राधा रावत अपनी ननद के यहां राजेश्वरी रोड पर गई हुई थी और दोनों बच्चे लायव्रेरी गए हुए थे। जब लौटकर आए तो घर का ताला टूटा मिला।
जब अंदर जाकर देखा तो घर में से 125000 रूपए नगद,पत्नि की झुमकी,दो तोला सोने की अंगूठी,मंगलसूत्र सहित सोने चांदी के जेबर गायब थे। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।