मेला देखने गए थे दो युवक: गलती से दूसरी बाईक पर बैठकर चाबी लगाने की कोशिश,चोर समझकर पब्लिक ने जमकर कुटाई कर दी

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां मेला देखने गए दो युवाओं को एक छोटी से गलती भारी पड गई। उक्त दोनो युवक गलती से दूसरी गाडी पर बैठ गए और उसमें चाबी लगाने लगे। जिसके चलते पब्लिक ने इन्हेें चोर समझकर जमकर हाथ साफ कर लिए।

जानकारी के अनुसार अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव में काली माता मंदिर पर मेला लगा हुआ था। मेला देखने उटवाया गांव के 2 युवक रामहेत पाल और अरविंद परिहार बाइक से पहुंचे थे। दोनों ने अपनी बाइक को अन्य बाइक के पास खड़ा कर मेला देखने चले गए। कुछ देर बाद जा जब दोनों युवक वापस लौटे तो वे धोखे में दूसरी बाइक पर बैठ गए्, और बाइक में चाबी लगाने लगे।

इसी दौरान उस बाइक का मालिक भी मौके पर पहुंच गया और दोनों युवकों पर बाइक चोरी कर ले जाने का इल्जाम लगाने लगा। युवक ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिसे देख मेला देखने आए अन्य लोग भी एकत्रित हो गए। शोरशराबे के चलते दोनों युवकों को पीटना शुरू कर दिया गया। गुस्साई भीड़ ने दोनों युवकों को चोर समझते हुए जमकर पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद आमोला पुलिस ने दोनों युवकों को बचाया, और थाने ले गए।

हालांकि, कुछ देर बाद ही दोनों युवकों के परिजन गांव के सरपंच अतर सिंह लोधी को आमोला थाने लेकर पहुंच गए। जहां दोनों युवकों ने बताया कि हम फोन पर बात कर रहे थे इसी के चलते एक जैसी दिखने वाली दूसरी बाइक पर बैठ गए, और जेब से निकालकर बाइक की चाबी बाइक में लगाने लगे थे। इसके चलते बाइक मालिक को शक हुआ और उसने बाइक चोर, बाइक चोर कहते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद मौजूद भीड़ ने हमारे साथ मारपीट कर दी। हालांकि बाइक चोरी करने के आरोप की किसी ने भी थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। इसी के चलते आमोला थाना पुलिस ने गांव के सरपंच अतर सिंह लोधी और परिजनों के आग्रह पर दोनों युवकों को छोड़ दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *