पिता की डांट से परेशान होकर घर से भागी थी 15 साल की किशोरी,हाईवोल्टेज ड्रामा,घर जाने तैयार नहीं,वन स्टॉप सेंटर भेजा

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से पडौरा गांव से आ रही है। जहां बीते दो दिन पहले अपने घर से संदिग्ध परिस्थिति में गायब हुई एक 15 साल की किशोरी को पुलिस ने महज 36 घंटे में दस्तयाव कर लिया है। उक्त किशोरी अपने परिजनो से नाराज होकर घर से भाग गई थी। जिसके चलते परिजनों ने इस मामले की शिकायत मायापुर थाने में की। जहां पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते इस मामले में अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
जानकारी के अनुसार बीते 12 अप्रैल को पडोरा निवासी एक युवक ने पुलिस थाने में रिपोर्ट करते हुए बताया कि उसकी 15 साल की बेटी अचानक गायब हो गई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने मामले को तत्काल ट्रेस करने का टास्क थाना प्रभारी पूनम सविता को सौंपा।
जहां आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त किशोरी लुकवासा गांव में है। जिसपर से पुलिस मौके पर पहुंची और किशोरी को लुकवासा से अपने साथ मायापुर थाना लेकर आई। जहां किशोरी से पुलिस ने पूछताछ की तो किशोरी ने बताया कि उसके पिता उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते। वह उसके साथ मारपीट करते है। इसी बात से परेशान होकर वह घर से भागी है।
जिसपर से पुलिस ने जब किशोरी को परिजनों के साथ जाने की कहा तो किशोरी ने साथ जाने से इंकार कर दिया। परिजनो ने किशोरी को बहुत मनाने का प्रयास किया परंतु किशोरी परिजनों के साथ जाने तैयार नहीं हुई। जिसके चलते पुलिस ने उक्त किशोरी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा भिजवाया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पूनम सविता के साथ
शेख महबूब , दीपक, धर्मेन्द्र जाट ,योगेन्द्र,चन्द्रभान,अरुण ,विक्रात शर्मा एवं सायबर सैल देवेन्द्र सैन की सराहनी भूमिका रही है ।