जेठ ने बहु के साथ गंदी हरकत की: गुप्तांग में लात मारी,पुलिस ने एफआईआर तक नहीं लिखी

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने अपने ही ससुरालजनों पर गंभीर आरोप लगाए है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए पीडिता ने बताया कि वह मगरौनी के एक प्रतिष्ठित परिवार की बहु है। वह बीते 13 अप्रैल को सुबह अपने पुस्तैनी घर की साफ सफाई करने मगरौनी गई थी। जब वह ताला लगाकर बापस लौट रही थी तभी उसे वहां उसके जेठ ने रोक लिया और उसके साथ गालीगलौच कर उसके कपडे फाड दिए।
पीडिता ने बताया कि जब वह चिल्लाई तो उसके जेठ दिनेश शर्मा और साथी बल्ली शर्मा,जीतू शर्मा भी वहां आ गए। जेठ दिनेश ने मेरे में चांटा मारा,मुझे पटक दिया और मेरे को गंदी गंदी गालिया देते हुए कपडे फाडने लगे जब मेने विरोध किया तो तीनो ने मारपीट शुरू कर दी जेठ ने मेरे गुप्तांग तक में लात मारी। मेरे पूरे शरीर में मारपीट के निशान है। पीडिता ने बताया कि जब मे चीखी चिल्लाई तो मेरी सास वहां आ गई उसने मुझे बचाने की कोशिश की तो उनकी भी डंडे से मारपीट कर दी।
पीडिता जब इस मामले की शिकायत करने मगरौनी चौकी पहुंची तो वह से उसे यह कहकर चलता कर दिया कि कम्प्यूटर पर एफआईआर नरवर थाने में होगी। जिसके चलते पीडिता नरवर थाने जा पहुंची। जहां पुलिस ने उसे लगभग 5 घंटे विठाकर रखा परंतु मामला दर्ज नहीं किया। जिसके चलते पीडिता ने आज इस मामले की गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाई है। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।