20 लाख रूपए से भरा बैंग लेकर जा रहा था व्यापारी,कट्टे से फायर झौंक लूट का प्रयास,सूझ बूझ से बचा व्यापारी

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के थनरा चौकी क्षेत्र में आज एक व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। गनीमत रही कि व्यापारी बदमाशो की भावनाओं को भांप गया और उसने सूझ बूझ का परिचय दिया जिससे उसके 20 लाख रूपए बच गए। इस दौरान आरोपीयों ने कट्टे से व्यापारी पर फायर भी झौका है। यह गोली व्यापारी के हाथ को छू कर निकली है। इस घटना के बाद से व्यापारीयों में रोष है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार गल्ला व्यापारी मनोज गुप्ता पुत्र धनीराम गुप्ता उम्र 35 साल निवासी दिनारा ने बताया कि आज सुबह में अपने घर से धनरा चौकी के पास स्थित अपने गोदाम के लिए बाइक पर सवार होकर निकला था। मेरे पास एक बैग भी था जिसमें बीस लाख रुपए भरे हुए थे। इसी दौरान फोरलेन हाईवे पर जरगवा गांव के पास दो हथियारबंद बाइक पर सवार होकर एक लोडिंग के पीछे खड़े हुए थे।
जिन्होंने कट्टे की नोक पर मुझे रोकना चाहा लेकिन मैंने अपनी बाइक को तत्काल पीछे की ओर मोड़कर भागने का प्रयास किया इसी दौरान एक बदमाश ने कट्टे से फायर कर दिया। किए गए फायर से में बच गया गोली का रोगन मेरे हाथों में लगा। इसके बाद बदमाश क्रेसर रोड की ओर से भाग गए। सूचना के बाद तत्काल मौके पर थनरा चौकी पुलिस पहुंच गई। थनरा चौकी प्रभारी सतीश जयत का कहना है कि अज्ञात बदमाशों की घेराबंदी करने में पुलिस जुटी है। व्यापारी मनोज गुप्ता और उनके पास रखे बीस लाख रुपए सुरक्षित हैं।