23 मार्च से घर से गायब में महिला,बेटा पुलिस के चक्कर लगा रहा है

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे एक बेटे ने अपनी मां के गायब होने की शिकायत पर सुनवाई नहीं होने की बात पुलिस अधीक्षक से की है। बेटे का आरोप है कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही है।
जानकारी के अनुसार कमर सिंह यादव निवासी अतवेई थाना पोहरी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया है कि बीते 23 मार्च को उसकी मां धनवती अचानक गायब हो गई। बेटे ने बताया है कि उसकी मां का मानसिंक संतुलन ठीक नहीं रहता। जिसके चलते वह परेशान रहती थी। उसे हर संभव जगह तलाश किया लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चल सका है। अब पुलिस ने पुलिस अधीक्षक से मां की खोज करने का आग्रह किया है।
Advertisement