कुआ में गिरे काले हिरण को वन विभाग कि टीम ने ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू कर बाहर निकाला

शिवपुरी जिले के बैराड़ सब रेंज क्षेत्र के एक कुए में गिरे काले हिरण का वन विभाग की टीम ने सोमवार दोपहर सकुशल रेस्क्यू किया। इसके बाद पशु चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद काले हिरण को सकुशल जंगल में छोड़ दिया गया।

जानकारी के अनुसार बैराड़ सब रेंज क्षेत्र के ककरई गांव में सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने गोपी यादव के कुए में एक काले हिरण को देखा। कुएं में काला हिरण अचेत अवस्था मे पड़ा हुआ था। कुएं में पानी कम था संभवत इसीलिए काला हिरण कुए में गिरने से ज्यादा घायल नहीं हो सका था। ग्रामीणों की माने तो काला हिरण रात्रि के समय कुएं में गिरा होगा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी।

सूचना के बाद मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने काले हिरण को कुए से निकालने का रेक्सयू ग्रामीणों की मदद से शुरू किया। वन अमले ने पहले वन कर्मी को रस्सी की मदद से कुए में उतारा इसके बाद एक चारपाई को रस्सी की मदद से कुए में डाली गई। चारपाई पर काले हिरण को बैठाकर कुए से बाहर निकाला गया। इसके बाद वन कर्मी को भी कुए से बाहर निकाल लिया गया।

फाॅरेस्ट अधिकारी कृष्णपाल ने बताया कि काले हिरण का सकुशल रेस्क्यू करने के बाद उसे पशु चिकित्सालय ले जाया गया था। जहां उसके स्वास्थ्य का परीक्षण कराकर उसे पुनः जंगल में सकुशल वापस छोड़ दिया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *