बडी बहन ने फोन पर बात करने से रोका तो छोटी बहन ने सुसाइड करने का किया प्रयास

खबर शहर के गायत्री कॉलोनी से आ रही है जहां फोन पर बात करने को लेकर दो बहने आपस में झगड बैठी बडी बहन से नाराज होकर छोटी बहन ने घर में रखा फिनायल पीकर सुसाइड करने का प्रयास किया जिससे उसकि तबियत बिगड गई और बडी बहन ने छोटी बहन को जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है ।
जिला अस्पताल में उपचारत 17 साल की नाबालिग ने बताया कि मेरे पिता का देहांत हो चुका है आज सुबह मेरी मां घर के बाहर काम से गई हुई थी। में अपनी दोस्त से फोन पर बात कर रही थी इसी दौरान मेरी बड़ी बहन उम्र 18 साल मुझे फोन पर बात करने से टोक रही थी।

इसके चलते मुझे गुस्सा आ गया और दूसरे कमरे में रखी फिनायल की शीशी से फिनायल निकालकर पी, फिनायल पीते ही मेरी तबियत बिगड़ गई जिसे देख मेरी बहन ने पूछा तो मेने फिनायल पिने की बात अपनी बड़ी बहन को बता दी। मेरी बड़ी बहन ने मुझे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
नाबालिग की मां का कहना है कि उसकी बेटी ज्यादातर अपने दोस्तों से फोन पर बात करती रहती है हो सकता है आज भी वह अपनी दोस्त से बात कर रही होगी बड़ी बहन ने फोन पर बात करने से मना किया तो गुस्से में फिनायल पी लिया।