11 माह पहले शादी,पत्नि नही आ रही,युवक ने फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के तुलसीनगर काॅलोनी से आ रही है। जहां एक 28 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया। इस मामले की सूचना परिजनो ने पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार अमर शर्मा उर्फ रिंकू पुत्र वीरेंद्र कुमार शर्मा उम्र 28 साल निवासी तुलसीनगर शिवपुरी ने आज अपने कमरे में फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
बताया गया है कि युवक वंडर बाइक टीवीएस पर काम करता था,युवक की शादी 11 माह पहले राजस्थान से हुई थी। शादी के बाद पति पत्नि में नहीं बनी जिसके चलते पत्नि यहां आने तैयार नही थी। जिसके चलते युवक डिप्रेशन में था और आज युवक ने अपने घर में सुसाईड कर आत्महत्या कर ली। अब युवक ने यह कदम क्यों उठाया यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।