अंधे कत्ल का पर्दाफाशः जीजा भाभी के साथ न्यूड हालात में रंगरैलियां मना रहा था,इसलिए नाबालिग साले ने की थी हत्या

खनियांधाना। जिले के खनियांधाना में बीते रोज जीजा की ससुराल में लाश मिलने के मामले को पुलिस ने महज 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए आरोपी साले को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी नाबालिग है उसने अपने जीजा को अपनी भाभी के साथ आपत्तिजनक हालात में देख लिया था। इसी से गुस्सा होकर आरोपी ने अपने जीजा के सिर में लट्ठ मार दिया और जीजा की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बीते रोज खनियाधाना पुलिस को ससुराल जनों ने सूचना देते हुए बताया कि जीजा घर पर आए थे अचानक सुबह मरे मिले है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक रुपसिह कुशबाह पुत्र बृजलाल कुशबाह उम्र 30 साल निवासी ग्राम अमरपुर थाना रक्शा जिला झांसी यूपी की लाश को लेकर पीएम के लिए भिजवाया। जहां सामने आया कि मृतक के सिर में चोट के निशान मिले है।
पुलिस ने तत्काल मृतक के परिजनों को सूचना देकर युवक की लाश का पीएम कराकर लाश सौंपते हुए छानबीन की तो मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक 18 तारीक को अपनी ससुराल आया था। जिसपर ससुराल में पूछताछ की तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार करते हुए उसके ससुराल में आने की घटना से ही इंकार कर दिया। अब पुलिस के लिए यह पहेली बन गया कि जब यह ससुराल नहीं आया तो गांव में उसकी लाश कहा से आई। जिसपर से पुलिस ने युवक की पूरी जानकारी जुटाते हुए साले से पूछताछ की तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा।
पुलिस को संदेह हुआ तो युवक टूट गया और नाबालिग साले ने पुलिस को बताया कि जीजा उसके यहां आए थे और घर पर ही रूके थे। रात में वह सो रहा था और जीजा उठकर उसकी भाभी के पास पहुंच गया। जहां जीजा भाभी के साथ फिजीकली रिलेशन बना रहा था। यह बात साले को नागवार गुजरी और उसने लाठी उठाकर जीजा में मार दी। जिससे जीजा की मौत हो गई। उसके बाद इस घटना को साधारण मामला बनाने के उद्देश्य से उसे साधारण मौंत की सूचना की बात कही। यह लाश ससुर कल्याण कुशवाह की छत पर मिली थी ।
इस मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी साले को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां युवक के नाबालिग होने के चलते उसे गुना में बालक सुधार ग्रह भेज दिया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तिमेश कुमार छारी, रामवरन सिह तोमर,गुलाबदास,रवि वाथम,अरूण मेवाफरोष, देवेन्द्र गुर्जर,धर्मेन्द्र सिह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।