बागवान होटल के मालिक के 35 वर्षीय भतीजे की कार्डियक अरेस्ट से मौत

शिवपुरी। खबर शहर के पुरानी शिवपुरी तकिया मजिस्द के पास से आ रही है। जहां के निवासी एक 35 वर्षीय युवक की हार्ड अटैक के चलते मौत हो गई। उक्त युवक को लगभग 1 साल पहले भी हार्ड अटैक आया था। उसके बाद से उसका ग्वालियर में इलाज चल रहा था। उसे आज रात में फिर से सीने में दर्द हुआ। जिसके चलते परिजन उसे लेकर पास ही स्थिति पीपुल्स केयर हाॅस्पीटल लेकर पहुंचे। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार अहसान राईन पुत्र इंद्रेश राईन उम्र 35 साल निवासी पुरानी शिवपुरी तकिया मजिस्द के पास को सुबह लगभग 3 बजे सीने में दर्द हुआ। परिजन उसे लेकर पास ही स्थिति हाॅस्पीटल पीपुल्स केयर में लेकर पहुंचे। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि अहसान का सब्जी का काम था। वह होटल बागवान के मालिक का भतीजा है। बताया गया है कि मृतक के एक बेटा और एक बेटी है। उसने निधन की खबर सुनते ही शहर में शोक की लहर दौड गई।
परिजनों ने बताया है कि अहसान को बीते 1 साल पहले भी हार्ट अटैक आया था। जिसके चलते उसे ग्वालियर में उपचार के लिए भर्ती किया गया था। जहां से उसका ग्वालियर में इलाज चल रहा था। परंतु वह अपना जीवन लापरवाही से जीता था। समय पर दबाई नहीं खाना और न ही परेज करना उसकी फितरत में नहीं था। जिसके चलते उसे दूसरी बार यह अटैक पडा है।