गुना बाईपास से पोहरी बस स्टैंड की ओर जा रहे आईसर वाहन ने सड़क पर जा रहे शख्स को रौंदा मौके पर हुई मौत

शिवपुरी शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुना बाईपास से पोहरी बस स्टैंड की ओर जा रहे एक आईसर वाहन ने 50 वर्षीय एक शख्स रौंद दिया इस घटना में 50 वर्षीय अधेड़ मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। फिर आईसर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया मौके पर पहुंची स्थिति कोतवाली थाना पुलिस ने आईसर वाहन को साइड में हट गया साथ ही अधेड़ को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एक आईसर वाहन ने 50 वर्षीय एक शख्स को रौंद दिया है इस घटना में शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद है और आईसर वाहन को साइड में हटाया जा रहा है साथ ही वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
घटनाक्रम की जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय अधेड़ गुना बाईपास से पैदल अपने घर की ओर जा रहा था। उसी समय गुना साइड से आ रहे एक तेज रफ्तार आईसर वाहन ने रौंद दिया इस वजह से 50 वर्षीय अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *