शिवपुरी का रईश खान बना बैराड का सट्टा किंग,बैराड में संचालित कर रहा है एक दर्जन काउण्टर

बैराड। जिले में भले ही प्रभारी मंत्री सटोरियों पर सिकंजा कसने के लिए पुलिस अधीक्षक को खरी खोटी सुना चुके है। पुलिस अधीक्षक भी सट्टे को लेकर अपने अधीनस्थों पर कार्यवाही के लिए कई बार आदेश कर चुके है। परंतु जिले भर की पुलिस का सटोरियों से हिस्सा फिक्स होने के चलते इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती। इसी के चलते जिले में सटोरिए जमकर फल फूल रहे है। फिजीकल थाना क्षेत्र में सट्टा किंग खचेरा खुलेआम काउंटर लगाकर सट्टा चला रहा है। वही अब सट्टे के हालात यह हो गए है कि शिवपुरी के सटौरिए बैराड में जाकर सट्टा संचालित कर रहे है।

देहात थाना क्षेत्र में सट्टा किंग सिंकदर अपना पूरा कब्जा जमाए हुए है। यहां देहात थाना पुलिस का सिकंदर को खुला सरंक्षण प्राप्त है। जिसके चलते अब सिकदंर ने अपने ब्यापार की जडें जिले में सभी जगह जमाने के उद्देश्य से अपने पैर बैराड तक फैला लिए है। सट्टा बाजार में बैराड में जैसे ही जगदीश ओझा फैल हुआ यहां सिकंदर के राईट हैण्ड माने जाने बाले रईश खान ने बैराड की कमान संभाल ली।

बैराड पुलिस से अपनी सांठगाठ बिठाकर अब रईश खान ने बैराड में अपने एक दर्जन से अधिक काउण्टर खोल लिए। यह काउण्टर बैराड में माता रोड, थाने के सामने कल्ला पान बाली में,धौरिया रोड,लखेश्वर स्कूल के सामने,लोहपीटा मोहल्ला,गायत्री काॅलोनी,बैराड गांव,होन्डा ऐजेंसी के सामने सहित बैराड कस्बे में लगभग एक दर्जन काउण्टर संचालित कर रहा है। अब बैराड में पूरे शहर में को यह सट्टा दिख रहा है। परंतु पुलिस को यह दिखाई नहीं दे रहा यह समझ से परे है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *