कानपुर से आए बदमाशों ने अर्टिगा कार से लूटी थी 27 भेड़ें,पुलिस ने शातिर बदमाशों को पकड़ा

शिवपुरी। आज शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही सामने आई है जहाँ आज शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशन में आज बड़ी सफलता हासिल की है। आज पुलिस ने लूट की घटना को महज 48 घंटे के अंदर किया खुलासा एवं आरोपी गिरफ्तार कर लूटी गई 27 नग भेडों में से 05 भेडें एवं घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार को किया जप्त ।

जानकारी के अनुसार फरियादी राजकुमार पुत्र काशीराम पाल निवासी ग्राम सिरसोद ने थाना अमोला पर रिपोर्ट किया कि आज रात को मेरे बरोदी वाले रोड किनारे खेत पर भेड बकरियों का बेडा व टपरिया बनी है में तथा मामा हाकिम पाल दोनों टपरिया में सो रहे थे।

तभी रात करीब 03.00 बजे बकरियों के मिमयाने पर जागकर देखा तो चार अज्ञात व्यक्ति मेरी भेड़ों को कार में चोरी करके ले जा रहे थे तब मैंने तथा मामा ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो एक आदमी ने मेरे मामा की लोहे के सरिया से मारपीट कर दी फिर हम लोग डर गये और मेरी भेडों में से 27 नग भेडों को तथा मेरे लोअर की जेब मे रखा ओप्पो कंपनी का मोबाइल को जबरदस्ती छीन कर ले गये।

इस मामले की रिपोर्ट पर से थाना अमोला में धारा 394 भादवि 11. 13 एम.पी.डी.पी. के. एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदोरिया द्वारा अपराध को गंभीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपीयों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने एवं माल मशरूका को जप्त करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिये गये। अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी करैरा श्री संजय चतुर्वेदी द्वारा निर्देश दिये गये जिसे थाना प्रभारी अमोला उनि संतोष भार्गव द्वारा एक चेलेंज के रूप में लिया तथा घटना के आरोपियों की पतारसी हेतु पेट्रोल पंपो, टोल टैक्स बेरियरों आदि के सीसीटीव्ही फुटेज) खंगाले एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

थाना प्रभारी अमोला संतोष भार्गव को मुखबिर सूचना मिली कि को जिला कानपुर उ.प्र. तरफ के अज्ञात व्यक्ति करैरा एवं सिरसोद तरफ देखे गये है जिसके पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश कुमार सिंह एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण भूरिया के निर्देशानुसार एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय करैरा श्रीसंजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में तत्काल कानपुर भेजने हेतु एक टीम का गठन कर रवाना किया गया तथा टीम ने कानपुर पहुचकर मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिया के व्यक्ति की तलाश की गई तो उस हुलिया का व्यक्ति मिला जिसे पनकी पावर हाउस के पास कानपुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि उसने अपने जीजा उसके दोस्त एवं दोस्त के दोस्त के साथ मिलकर जीजा द्वारा लाई गई अर्टिगा कार से घटना को कारित करना बताया। सरसौद मे आसपास रैकी कर रात्रि में घटना को अंजाम दिया जाना बताया जिसके बाद पकड़े गये आरोपी से उसके हिस्से में मिली 05 नग भेडों एवं एक बिना नंबर की मारूती अर्टिगा कार को जप्त किया गया है उक्त आरोपियों पर पूर्व मे भी प्रकरण के अन्य फरार आरोपीगणों एवं भेडों की शीघ्र पतारसी करने की कार्यवाही की जा रही है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला संतोष भार्गव के अतिरिक्त सउनि विवके भटट, सउनि हरीश सोलंकी, प्र.आर. 499 देवेन्द्र सेन (सायबर सेल शिवपुरी), आर. 393 पवन राठौर, आर. 144 नागेन्द्र जाट एवं आर. 968 दामोदर भार्गव, आर. 693 नीतेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *