घर में घुसकर महिला से छेडछाडः बेटी के गले पर रख दिया चाकू,बेटी की खातिर बदमाश से भिड गई मां,पकडकर जमकर कुटाई

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक महिला के घर में घुसे एक बदमाश ने पहले महिला के साथ गंदी हरकत करने का प्रयास किया। जब महिला चिल्लाई तो आरोपी ने उसकी मासूम बेटी के गले पर चाकू रख दिया। उसके बाद आरोपी ने घर में सो रही महिला को पकड़ कर उससे बदतमीजी करने का प्रयास शुरू कर दिया, लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाते हुए न सिर्फ बदमाश काे पस्त कर दिया बल्कि उसकी पिटाई भी कर दी। घबराए आरोपी को छत से कूद कर भागना पड़ा। हालांकि शिकायत के बाद में बदमाश को फिजिकल थाना पुलिस ने पकड़ कर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम एक महिला अपने घर में अपनी दो छोटी.छोटी बच्चियों के साथ सो रही थी। इसी दौरान एक अज्ञात युवक उसके घर में घुस गया। युवक ने पहले तो महिला को पकड़ कर उससे बदतमीजी करने का प्रयास किया, लेकिन जब महिला ने उसका विरोध किया तो युवक ने अपने पास से चाकू निकाल कर उसके यहां अड़ा दिया। महिला ने युवक को धक्का देकर दूर गिरा दिया और चीख पुकार करने लगी।
महिला को चीखता देख युवक ने उसकी मासूम बेटी की गर्दन पर चाकू लगा दिया। यह देख महिला अचानक डर गई लेकिन बेटी की जान खतरे में देख उसने युवक को जोर से लात मारी तो वह दीवार में जाकर लगा। इसके बाद महिला युवक पर हावी हो गई और महिला की चीख सुनकर पड़ोसी व अन्य रिश्तेदार आ गए तो युवक छत के रास्ते कूद कर भाग गया।
युवक कुछ दूरी पर एक बाड़े में छिपा मिल गया। युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। युवक की पहचान 21 साल के दिलशाद खान निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
