घर से शौच के लिए निकले 85 साल के बुजुर्ग की लाश गुंजारी नदी में मिली

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के गुंजारी नदी से आ रही है। जहां घर से फ्रेस होने निकले एक अधैड की लाश गुंजारी नदी में मिली है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रामभरोसी पुत्र चिंटूलाल खटीक उम्र 85 साल निवासी वार्ड 7 खटीक मोहल्ला अपने घर से सुबह शौच के लिए निकला था। परंतु वह बापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे हर संभव जगह तलाश की। जहां बुजुर्ग का कही कुछ पता नहीं चला। जिसके चलते आज दोपहर में बेटा पिता को खोजते खोजते गुंजारी नदी की और से गुजरा तो वहां देखा कि पिता की लाठी दिखाई दी। उसके बाद जब देखा तो पिता की लाश गुंजारी नदी में तैर रही थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
Advertisement