6 अप्रैल हनुमान जयंती पर तुलसी आश्रम बडे हनुमान मंदिर पर होगा विशाल भंडारा

शिवपुरी। शिवपुरी में हनुमान जयंती महोत्सव 6 अप्रैल को तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारा विशेष सजावट होगी हनुमान जयंती महोत्सव 6 अप्रैल को मनाया जाएगा तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर कथा मीन ए बी रोड पर विशाल भंडारा वाह विशेष लाइट सजावट होगी तथा हनुमान जी की 20 फुट ऊंची प्रतिमा का विशेष श्रृंगार पंडित संजय शर्मा माल वर्ग द्वारा दिनांक 2 अप्रैल से प्रारंभ कर दिया है।
अखंड रामायण का पाठ तो पिछले 2 वर्ष से शतक चल रही है हनुमान जयंती के दिन सुंदरकांड हनुमान चालीसा भजन संध्या कार्यक्रम महामंडलेश्वर श्री 1008 श्री पुरुषोत्तम दास महाराज के सानिध्य में चलेगा 6 तारीख को हवन होगा तथा विशेष भंडारा प्रातः 8ः 00 से रात्रि 9ः 00 बजे तक सतत चलता रहेगा भंडारे का दायित्व अवधेश शिवहरे ने लिया है।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा पंडित वरिष्ठ जिला महामंत्री राजकुमार सरैया एवं पंडित हर किशोर जीवनी जी के नेतृत्व में भक्तगण द्वारा बजरंग बाण एवं हनुमान अष्टक का पाठ किया जाएगा महंत घनश्याम दास जी महाराज एवं भोला राम दास जी महाराज सभी शहर वासियों से विशेष भंडारे में आने का आग्रह किया है।