बैराड में विहिप और बजरंग दल ने निकाली ऐतिहासिंक शोभायात्रा ,जय श्री राम के नारों से गूंज उठा बैराड

बैराड़ । जिले बैराड़ में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा रामनवमी के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा चल समारोह निकाला गया। बैराड़ नगर के नवीन बस स्टैंड पर मंच कार्यक्रम और श्री रामजी की पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा का प्रारंभ किया गया। शोभायात्रा में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के विभाग मंत्री नरेश ओझा, विभाग संयोजक उपेन्द्र यादव, जिला मंत्री विनोद पुरी गोस्वामी, जिला सह मंत्री रामकुमार शर्मा, जिला सेवा प्रमुख महावीर कर्ण उपस्थित रहे ।
शोभायात्रा को संवोधित करते हुए विभाग मंत्री नरेश ओझा ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल भारत ही नही बल्कि विदेशों में हिन्दुओं को संगठित करने का कार्य कर रहा है साथ ही संगठन के कार्यो पर भी प्रकाश डाला। जिला मंत्री विनोद पुरी गोस्वामी ने कहा कि बजरंग दल बह संगठन है जिसके कार्यकर्ता आतंकवाद, धर्मांतरण,लवजिहाद से लड़ रहा है जब इस देश में अमरनाथ यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया तो बजरंग दल के लाखों कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को घुटनों पर लाकर बाबा बूढा़ अमरनाथ यात्रा को प्रारंभ किया। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल का कार्यकर्ता दैश के गद्दारों को उनकी भाषा में जबाब देने बाला संगठन है।
बजरंग दल बैराड़ के संयोजक प्रिन्स प्रजापति के नेतृत्व में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा आयोजित शोभायात्रा शाम 4 बजे नवीन बस स्टैंड से प्रारंभ होकर न्यू मंडी तक पर पहुंची जहां से वापिस होकर यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होतै हुए माता रोड़ पहुंची और शाम 7 बजे पुराना हाईस्कूल पर उसका समापन किया गया। शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साहपूर्वक निकाली गई जय जय श्री राम के नारों से पूरा बैराड़ गुंजायमान रहा देखा जाए तो कुछ समय के लिए बैराड़ का स्वरूप अयोध्या जैसा लगने लगा पूरा बैराड़ भगवामय हो गया। करीब आधा सैंकड़ा की संख्या में ट्रेक्टरों सहित सैंकड़ों की संख्या में बाइकों पर बजरंगियों का जय श्री राम का उदघोष मानो बड़ा ही भव्य लग रहा था।
बजरंग दल द्वारा आयोजित इस शोभायात्रा मेें हजारों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता व हिन्दू समाज सम्मलित रहा। शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 4 थानों की पुलिस तैनात रही। इस दौरान नगर भर के लोगों समाजसेवियोंएजनप्रतिनिधियों धार्मिक संगठनों, व्यापारियों ने जगह जगह पेयजलए पुष्प बर्षाए अल्पहार आदि के साथ स्वागत किया गया नगर में करीब दो दर्जन से अधिक की संख्या में शोभायात्रा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी का आभार व्यक्त बजरंग दल प्रखंड संयोजक प्रिन्स प्रजापति द्वारा किया गया।
राज्यमंत्री प्रहलाद भारती व भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने भी किया स्वागत
बजरंग दल बैराड़ द्वारा आयोजित शोभायात्रा यात्रा मे़ राज्यमंत्री प्रहलाद भारती भी शामिल हुए जिन्होंने ने सम्पूर्ण यात्रा में रहकर युवाओ के साथ खूब राममय होकर शोभायात्रा में शिरकत की। राज्यमंत्री प्रहलाद भारती व उनके समर्थकों ने भी पुष्पाबर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। साथ ही भाजपा नेता दिलीप मुदगल व उनके समर्थकों ने भी बूंदी बांटकर यात्रा का जोरदार स्वागत किया।