बलारपुर के रास्ते में जंगल में मिली युवक की सिर कुचली लाश, लाखों की भीड फिर भी किसी ने नहीं देखा कि क्या हुआ है

शिवपुरी। खबर शहर के सुरवाया थाना क्षेत्र के माधव नेशनल पार्क में बलारी माता मंदिर के रास्ते से आ रही है। जहां एक युवक की सिर कुचली लाश मिली है। सूचना के बाद मौके पर पहुची सुरवाया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की तो मृतक की जेब मे रखे आधार कार्ड से मृतक की पहचान हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है कि युवक हादसे या किसी साजिश का शिकार हुए है।

जानकारी के अनुसार राजेश सेन आज सुबह घर से निकला था लेकिन कुछ बता के नहीं गया। राजेश की सिर कुचली लाश आज नेशनल पार्क में स्थित बलारी माता के मंदिर के रास्ते में मिली है जिस स्थान पर राजेश की लाश मिली है उस स्थान से बलारी माता का मंदिर महज ढाई से तीन किलोमीटर की दूरी है। बता दें कि चैत्र नवदुर्गा की सप्तमी आज बलारी माता मंदिर पर आज मेले का आयोजन किया जाता है सम्भवत राजेश सेन आज मेला देखने के लिए बलारपुर के लिए निकला हो। इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया हो या फिर किसी रंजिश का शिकार हुआ हो पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि सुरवारा थाना पुलिस को सुचना मिली थी आज सुबह आठ बजे नेशनल पार्क के माधव नेशनल पार्क की सीमा के भीतर बलारपुर के रास्ते में एक युवक का शव डला हुआ है। मोके पर पहुंची पुलिस ने पाया की युवक का सर कुचला हाल में है प्रथम दृस्थ्या अनुमान लगाया जा रहा रहा की किसी वाहन के टायर की चपेट में आने से राजेश की मौत हुई है लेकिन पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आज सप्तमी के दिन बलारी माता मंदिर मेला भरा हुआ है। इसी के चलते हजारो श्रद्धालु मेले में पहुंच रहे है इसके बावजूद घटना होते किसी ने भी नहीं देखी साथ ही जंगल में बाघों के चलते चप्पे चप्पे पर वन कर्मी तैनात है उन्हें भी इस बात की सुचना नहीं लग सकी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *