बैराड क्षेत्र के ओला प्रभावित गांव में पहुंचे राज्यमंत्री राठखेडा, बोले किसानों की हर संभव मदद करेगी सरकार

बैराड़। पोहरी विंधानसभा क्षेत्र के बैराड़ सहित अन्य ग्रामो में ओलावृष्टि से किसानों की खेतो में कटी पड़ी फसलें खराब हो गयी है। वही तेज बारिश और आंधी से खड़ी फसल खेतो में लेट गयी जिसके चलते किसानों को काफी नुकसान हुआ है। जहा जानकारी लगते ही विंधानसभा सत्र से लौटे राज्यमंत्री लोकनिर्माण विभाग सुरेश धाकड़ राठखेडा ने बैराड़ क्षेत्र में पहुचे ओलाप्रभावित गाव का दौरा किया और मौके पर ही प्रसाशनिक अधिकारियों को जल्द से जल्द सर्वे रिपोर्ट तैयार कर मुआवजा वितरित करने की कहा।

किसानो को खराब फसलों का मिलेगा उचित मुआवजा
पोहरी विधायक एवं राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेडा ने ओलाप्रभवित क्षेत्रो में पहुचकर कहा कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नही है। भाजपा सरकार किसान हितेषी सरकार है किसानों को उनकी खराब फसलों का उचित मुआवजा मिलेगा। जल्द से जल्द सर्वे कराकर मुआवजा वितरित कराने का कार्य किया जाएगा।

4 गाव में पहुँचे राज्यमंत्री राठखेड़ा,फसलों के नुकसान को देखा
राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेडा ने ओलाप्रभावित क्षेत्रो का दौरा किया जहा 3 गाव में पहुच किसानों की खराब फसलों का जायजा लिया। जहा बैराड़ क्षेत्र के भदेरा, बमनपुरा, अमरपुर गाव में पहुचे ओर जायजा लिया। वही मौके पर मौजूद तहसीलदार प्रेमलता पाल से जल्द रिपोर्ट तैयार करने की कहा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *