दुल्हे की मां का ज्वेलरी और नगदी से भरा बैंग लेकर भागे दो बदमाश,एक बच्चा और एक युवक CCTV में कैद

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस कस्बे से आ रही है। जहां धर्मशाला बाले हनुमान जी के मंदिर से दो बदमाशों ने दूल्हे की मां का पैसों और ज्वेलरी से भरा बैंग पार कर दिया है। इस मामले की शिकायत पीडित मां ने पुलिस थाना कोलारस में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार उमंग प्रधान की शादी कोलारस के होटल फूलराज से होना है। जिसके चलते आज दूल्हें की उसियारी निकाली जा रही थी। जहां दूल्हे की मां और पूरा परिवार धर्मशाला बाले हनुमान मंदिर पर पहुंचा। जहां मां मंदिर में ही अपने ज्वेलरी से भरे बैंग को रखकर दूल्हे को दर्शन कराने मंदिर में चली गई।
जब वह लौटकर आई तो बैग गायब मिला। तत्काल मंदिर में लगे सीसीटीव्ही खंगाले तो उसमें दो युवक लगभग 1 घंटे से वहां बैठे हुए दिखाई दे रहे है। उसके बाद यह दोनों बदमाश बैग लेकर भागे है। इसमें एक युवक है और एक बच्चा है। दोनों इस बारदात को अंजाम देने के बाद बाईक से भागे है। जिसपर से पुलिस अब बाईक के नंबर के आधार पर आरोपीयों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि इस बै्ग में सोने चांदी की ज्वेलरी सहित लगभग 2 लाख रूपए का सामान था।