खुली जिप्सी में सबार होकर घर से निकले SSP राजेश सिंह चंदेल, जमकर लगाए ठुमके

शिवपुरी। बीते रोज शिवपुरी दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरा कार्यक्रम के चलने शिवपुरी में पुलिस विभाग के होली मिलन समारोह को टाल दिया गया था। जिसके चलते आज पुलिस कप्तान ने अपनी पूरी टीम के साथ पुलिस मैरिज गार्डन में होली मिलन समारोह बनाया।

इस मिलन समारोह में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के साथ एसपी राजेश सिंह चंदेल ने होली खेली और ढोल तासों के साथ डीजे पर जमकर थिरके। होली खेलने जाने से पहले कोतवाली टीआई अमित सिंह भदौरिया, देहात थाना टीआई विकास यादव, फिजीकल टीआई कृपाल सिंह राठौर सहित यातायात प्रभारी रणवीर यादव खुली जिप्सी लेकर एसपी बंगले पहुंचे। जहां थाना प्रभारियों ने एसपी राजेश सिंह चंदेल को गुलाल लगाकर उन्हें माला पहनाई।

इसके बाद उन्हें खुली जिप्सी में बैठाकर पुलिस मैरिज गार्डन ले गए। जहां रास्ते भर ढोल तासों पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने जमकर डांस किया और गुलाल उड़ाया। इस दौरान एसपी राजेश सिंह चंदेल और एएसपी प्रवीण भूरिया और एसडीओपी अजय भार्गव भी खुली जिप्सी में पुलिस अधिकारियों का अभिवादन करने के साथ-साथ थिरकते हुए देखे गए।

जिस वाहन में एसपी राजेश सिंह चंदेल सवार थे, उस वाहन को कोतवाली टीआई अमित सिंह भदौरिया चला रहे थे। एसपी कोठी से शुरू हुआ पुलिस का जुलूस पुलिस मैरिज गार्डन पहुंचा तो वहां डीजे और ढोल तासों की धुनों के साथ एसपी राजेश सिंह चंदेल का स्वागत किया और फिर पुलिस की होली का कार्यक्रम शुरू हुआ। जहां पुलिस विभाग के सभी कर्मचारी-अधिकारियों ने एक दूसरे के साथ जमकर होली खेली।

उसके बाद उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मी महिलाओं सहित अन्य लोगों को गुलाल लगाया। वहां लोगों पुलिस अधीक्षक ने जमकर मस्ती करते हुए अपनी टीम के साथ गुलाल उडाते हुए जमकर डांस किया। इस दौरान जिले भर के थाना प्रभारी मौजूद रहे।

वीडियों देखें ऐसे लगाए ठुमके

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *