पन्ना से गायब हुई लेडी टाईगर घायल अवस्था में मिली,आज लाने में संशय,आज दो बाघ छोडे जा सकेगे

शिवपुरी। आज शिवपुरी में लाए जा रहे टाईगरों में से एक मादा टाईगर चकमा देकर फरार हो गई। रात भर की सर्चिग के बाद टीम में उसे खोज तो लिया परंतु वह घायल अवस्था में मिली है। जिसके चलते अब उन्हें ​फिलहाल शिवपुरी आने पर संशय दिखाई दे रहा है। जिसके चलते आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो बाघों को शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में छोडेगे।

फारेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से सूचना मिली है कि सतपुड़ा से शिवपुरी के लिए टाइगर आ गए है। जिसमें बांधवगढ़ से मादा बाघ को भी रवाना कर दिया गया है लेकिन देर रात तक पन्ना नेशनल पार्क से दूसरी मादा बाघ को रवाना नहीं किया जा सका था। वन विभाग के लोग वैकल्पिक व्यवस्था की कोशिश कर रहे थे। परंतु वह व्यवस्था नहीं हो सकी और तभी पन्ना में गायब हुई टाईगर भी मिल गई है। परंतु वह घायल अवस्था में है। जिसके चलते अब अनुमान लगाया जा रहा है कि दो ही बाघों को शिवपुरी में छोडा जाएगा।

इस पूरे प्रकरण में पन्ना टाइगर रिजर्व की गंभीर लापरवाही सामने आई है। वहां पर मादा बाघ को पहले से एनक्लोजर में नहीं रखा गया। अधिकारी उसे सेटेलाइट कालर के जरिए पकड़कर टेंकुलाइज करने की तैयारी में थे, लेकिन अंतिम समय पर बाघिन की लोकेशन नहीं मिली। बाघ रिलीज करने के बाद शहर में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन भी होगा। मुख्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ करीब ढाई किमी का रोड शो करेंगे।

खास बात यह है कि अभी तय कार्यक्रम के अनुसार खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी रोड शो में शामिल होंगी। ऐसा हुआ तो यह पहली बार होगा जब बुआ और भतीजे की जोड़ी अपने राजनीतिक क्षेत्र में एक साथ प्रदर्शन करेगी। ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने के बाद भी दोनों के दल भले ही मिले गए, लेकिन अभी दिल नहीं मिले हैं और यह दूरी कई मौकों पर दिखी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *