एक तरफ जंगल में TIGER बसाने की तैयारी,दूसरी और आग से जंगल की रक्षा नहीं कर पा रहे जिम्मेदार,हजारों बीघा जंगल राख

शिवपुरी। कल शिवपुरी के माधव राष्ट्रीय उद्दान में मध्यप्रदेश शासन टाईगर बसाने की तैयारी मेें है। कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी के जंगलों में टाईगरों की सौगात देने आ रहे है। वही दूसरी और बदरवास वन परिक्षेत्र के सब रेंज गणेशखेडा के सोनपुरा बीट के जंगलों में आज अचानक आग लग गई। इस आगजनी में जंगल में खडे खेर सहित अन्य पेड जलकर राख हो गए। इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने फोरेस्ट की टीम को दी। तब कही आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार सोनपुरा गांव के पास अज्ञात कारणों के चलते आज दोपहर जंगल में आग भड़क गई। सुखी घांस और तेज हवा के चलते आग इतनी तेजी से फैली जंगल की कई हेक्टेयर भूमि को आग ने अपनी आगोश में ले लिया। आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने तत्काल आगजनी की सूचना वन अमले को दी। मौके पर दलबल के पहुंचे डिप्टी रेंजर कैलाश चंद्र सोलंकी ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
आग पर काबू पाने ने लिए ट्रैक्टर की मदद से वन भूमि पर पिलाऊ चलाया गया, जिससे आग जंगल मे ओर आगे न बढ़ सके। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग को बुझाते बुझाते डिप्टी रेंजर सोलंकी, वन कर्मी सहित कई ग्रामीणों के हाथ-पैर झुलस गए थे। सूत्रों की माने बदरवास वन परिक्षेत्र की सोनपुरा बीट क्षेत्र में बड़ी संख्या में खेर के पेड़ों की कटाई की गई थी।
वन विभाग के आला अधिकारियों को इसकी भनक लग चुकी थी हालही में निम्न पद के वन कर्मी पर कार्रवाई हुई थी। इसके बाद चौकसी ज्यादा बड़ा दी गई थी। सूत्रों की माने तो जंगल में कटी पड़ी खेर की लकड़ी और कटे पड़े ढूंढ को जलाने के लिए आग लगाई गई है। बताया गया है कटे पड़े पेड़ो ढूढ़ पर जलने के बाद नम्बर नहीं डाले है। सम्भवतः इसी के चलते आग भड़काई भी जा सकती है फिलहाल आग कैसे लगी इसका असल कारण सामने नहीं आ सका है। डिप्टी रेंजर चंद्र सोलंकी का कहना है कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है।