खांसी की दवा समझकर महिला ने पी ली टमाटर में डालने बाली दवा, गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के कनाखेडी गांव से आ रही है। जहां एक महिला ने खांसी की दवा समझकर टमाटर में डालने बाली दबा का सेवन कर लिया। जिससे महिला की हालात विगडने लगी। जिससे चलते परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

जानकारी के अनुसार रचना धाकड पत्नि भगवान लाल धाकड उम्र 30 साल निवासी कनाखेडी को मिर्गी के दौरे पडते थे। बीते रोज वह अपने घर पर अकेली थी। उसे खांसी परेशान कर रही थी। जिसके चलते उसने घर में रखी टमाटर में डालने बाली दबाई पी ​ली। जिससे उसकी हालात बिगडने लगी। परिजन तत्काल महिला को लेकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालात नाजुक बताई जा रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *