होली के बीच फिर बिगड़ा मौसम: शाम होते ही बारिश शुरू, कई स्थानों पर गिरे ओले, किसान बर्बाद

शिवपुरी। जिले में बीते 4 दिन से मौसम का मिजाज बिल्कुल बदला हुआ है। यहां बारिश कहर बनकर किसानों की खड़ी फसल पर बरस रही है। जिसके चलते अन्नदाता परेशान है। अभी तक अन्नदाता अपनी पकी फसल को देखकर उत्साह में था। परंतु मौसम की इस बेरुखी ने किसान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

आज शहर सहित आसपास के इलाके में तेज बारिश हुई है। इसके साथ साथ जिले के पिछोर अनुविभाग के करारखेड़ा, हिम्मतपुर, पहारेश्वर, कमलापुर सहित अनेक गांव में बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि हुई है। बता दें कि पिछले चार दिनों से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश सहित ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

इसके साथ ही इससे पहले जिले के कोलारस अनुविभाग में तीन रोज पूर्व हुई बारिश के चलते बदरवास तहसील के ग्राम मुढ़री, सालोन, अगरा, बड़ोखरा, झूलना और चंदोरिया में बारिश के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो गई। दो दिन पूर्व कोलारस तहसील के ग्राम श्रीपुर चक्क और कुटवारा में पांच से सात मिनट तक ओलावृष्टि हुई है। ओलों का आकार चने के बराबर था, जिससे क्षेत्र के किसानों की फसल को भी नुकसान हुआ है।

इसके अलावा कल पोहरी अनुविभाग के परीछा, बैराड़, सिरसौद,मारौरा अहीर, बमरा, झिरी, कनाखेडी, अतरौआ,सालौदा,बीलारा खुर्द,बैधाई सहित कई गांव में ओले गिरे। इसके साथ ही बैराड में जमकर बारिश हुई थी। बुधवार को पिछोर अनुविभाग के कई गांव में बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि भी हुई। अंचल में लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसलों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। किसानों द्वारा उनके नुकसान की हुई भरपाई की मांग किसानों द्वारा उठाई जाने लगी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *