ट्रेक्टर को बचाने के फैर में सबारियों से भरी बस खेत में जा पहुंची ,ट्रेक्टर के दो टुकडे हो गए

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर देर रात साढ़े आठ बजे एक ट्रैक्टर को बचाने के फेर में दिल्ली जा रही बस डिवाइडर पर चढ़ते हुए खेत में जा फिकी। इस हादसे में बस के टकराने के बाद ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। अच्छी बात यह रही कि इस हादसे कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार शीतला बस सर्विस की यात्री बस अशोकनगर से दिल्ली जा रही थी। जब यह बस कोलारस के पास स्थित श्रीजी वेयर हाउस के पास पहुंची तभी शिवपुरी की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर के चालक ने ट्रैक्टर को रांग साइड पर उतार दिया। बस के ड्राइवर राघवेंद्र भदौरिया ने बताया कि ट्रैक्टर को बचाने के फेर में बस डिवाइडर पर चढ़ानी पढ़ी थी इसके बाद बस डिवाइडर क्रास करते हुए दूसरी साइड की सड़क से नीचे खेत में जा उतरी।
गनीमत रही कि बस सड़क से कई फीट गहराई में गिरने के बाद भी पलटी नहीं, इस कारण बस में सवार 20 सवारियों में से किसी को भी कोई चोट नहीं आई। वहीं ट्रैक्टर पर सवार चार लोग हादसे के बाद वहां से भाग गए। हादसे में ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। हादसे के बाद सभी यात्री सड़क से गुजर रही अन्य बसों में सवार होकर अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।