जमींन को लेकर विबाद: डॉक्टर को धमकी,24 घंटे में शहर छोड दे नहीं तो जान से हाथ धोना बैठेगा

नरवर। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के लोढी माता मंदिर के पास से आ रही है। जहां एक प्राइवेट क्लीनिक चलाने बाले एक आरएमपी डॉक्टर के साथ कुछ लोगों ने क्लीनिक पर पहुंचकर गाली गलौच कर उसे 24 घंटे में नरवर छोडने का अल्टीमेटम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडित डॉक्टर ने नरवर थाने में की है। जहां पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार आरएमपी डॉक्टर द्वारिका प्रसाद कुशवाह अपनी क्लीनिक पर बैठे हुए थे तभी आरोपी पवन कुशवाह,अमरचंद उर्फ कल्लू कुशवाह और पर्वत सिह कुशवाह अपने 10 से 15 साथियों के साथ उनकी क्लीनिक पर पहुंचे। जहां आरोपीयों ने प्लॉट पर लगी तारफैंसी को तोडते हुए जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं आरोपीयों ने डॉक्टर को धमकी दी कि अगर उसने 24 घंटे में नरवर नहीं छोडा तो वह उसे जान से खत्म कर देंगे। इस मामले में पुलिस ने पीडित डॉक्टर की शिकायत पर तीनों आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।