स्कूल में छात्रा से साथ गंदी हरकत,सजातीय होने के चलते शिक्षक मामले को रफा दफा करने में जुटे

रन्नौद। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र खरेह गांव से एक स्कूल की छात्रा से साथ स्कूल में ही एक युवक द्वारा गंदी हरकत की गई,इस मामले की शिकायत छात्रा ने स्कूल के टीचर से की। आरोपी सजातीय होने के चलते शिक्षक ने मामले को मौके पर ही सुलह कर निपटाने का प्रयास किया गया। परंतु किशोरी ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई।

रन्नौद थाने में अपने परिजनों के साथ पहुँची छात्रा ने शिकायत करते हुए बताया कि वह सोमवार को अपने घर से स्कूल के लिए जा रही थी तो सजाई गांव का करने वाला शिवम रघुवंशी उसका पीछा करने लगा। जब स्टूडेंट अपनी कक्षा में पहुंच गई तो उसे लगा कि अब वह सुरक्षित है और युवक स्कूल में अंदर उसे परेशान नहीं कर पाएगा। लेकिन जब स्कूल में रेस्ट हुई तो वह अंदर कैंपस में घुस आया।

जब स्टूडेंट लंच करने के बाद अपनी सहेलियों के साथ परिसर में ही घूम रही थी तो वह आ गया और छेड़छाड़ करने लगा। इस पर छात्रा ने उसका विरोध किया तो वह छात्रा के साथ मारपीट कर फरार हो गया। छात्रा ने घटना की जानकारी वहां के शिक्षकों को भी दी, लेकिन उन्होंने तव कोई एक्शन नहीं लिया।

इसके बाद जब वह घर लौटी तो अपने पिता को पूरी आपबीती बताई और फिर स्वजन उसे थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने आरोपित शिवम रघुवंशी पर धारा 354 के साथ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है। पीड़िता के भाई चंद्रभान सिंह लोधी ने बताया कि मेरी बहन के साथ स्कूल के अंदर छेड़छाड़ की गई लेकिन स्कूल के शिक्षक ने कोई एक्शन नहीं लिया। भाई का आरोप है कि शिक्षक सजातीय है इसलिए वह आरोपी को बचाने की फिराक में था। इस मामले में परिजनों ने शिक्षक पर भी कार्यवाही की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *