5 रूपए के ट्रेक्टर छाप नोट के लालच में फंस गया किसान: ठगों ने लगाया 23 हजार का चूना

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के यहां अपनी फरियाद लेकर आए एक किसान 5 रूपए के ट्रैक्टर छाप नोट के चलते ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने किसान को आसानी से बातों में उलझाकर उसे 5 लाख रूपए का इनाम जीतने का लालच देकर धोखाधडी कर 23 हजार का चूना लगा दिया। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।
जानकारी के अनुसार बैराड़ तहसील के डाबरपुरा गांव के रहने वाले धर्मेंद्र जाटव ने बताया कि मैंने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा था। जिसमें बताया गया था कि जो व्यक्ति विलुप्त हुए ट्रैक्टर चलाते हुए किसान छाप वाला 5 रुपए का नोट देगा उसे पांच लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। मैं खुश हो गया क्योंकि मेरे पास ट्रैक्टर चलाते हुए किसान छाप 5 रुपए का नोट था।
धर्मेंद्र ने बताया कि सबसे पहले मैंने विज्ञापन में दिए हुए नम्बर पर उस नोट का एक फोटो भेज दिया। इसके बाद मुझे वापस एक फोन कॉल आता है। सामने वाले ने बताया कि उसे एक बार कोड दिया जाएगा उस पर पहले 750 रुपए का रजिस्ट्रेशन करना होगा। मैंने भेजे गए मोबाइल के क्यूआर कोड पर 750 रुपए का पेमेंट कर अपनी पत्नी के नाम रजिस्ट्रेशन कर दिया।
इसके बाद 22 फरवरी को मुझे फोन कर बताया गया कि तुम्हारे 5 लाख रुपए ग्वालियर से निकल चुके है। मुझे 6 हजार रुपए टोल टैक्स के भरने की बात कही। मैंने 6 हजार रुपए फिर ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 16 हजार 500 रुपए इनकम टैक्स के नाम पर ट्रांसफर करवा लिए लेकिन कुछ देर बाद 14 हजार 500 रुपए और मांगे, तब मैंने और पैसे डालने से मना कर दिया। इसके बाद मुझे फोन पर धमकी दी गई कि अगर किसी को कुछ बताया तो वह मुझे जान से खत्म करवा देंगे। मैंने अपने परिवारजनों को बात बताई तो मुझे पता चला कि मेरे साथ यह फ्रॉड हो गया है। अब इस मामले में संबंधित युवक ने एसपी से शिकायत की है।