छोटे भाई की शादी के कार्ड बांट कर घर लौट रहा था सड़क हादसे में युवक की मौत

कोलारस जानकारी के अनुसार कोलारस कस्बे के रहने वाला अनूप विश्वास उम्र 40 की भाई दीनू की शादी 9 मार्च को होनी थी। अनूप छोटे भाई की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। बीते रोज अनूप अपने एक साथी सल्लू खान के साथ भाई की शादी के कार्ड व्यावरा पचोर में बांटता हुआ वापस अपने घर लौट रहा था।
भाई की शादी के कार्ड बांट कर लौट रहे शिवपुरी के एक युवक की गुना जिले के म्याना के पास सड़क हादसे का मौत हो गई। म्याना पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम गुना में कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
इसी दौरान म्याना के पास अनूप की बाइक में पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में अनूप विश्वास ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं अनूप के साथी सल्लू खान को गंभीर चोटें आईं है। म्याना थाना पुलिस ने मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
कस्बे में फैली शोक की लहर
कोलारस कस्बे के रहने वाला अनूप विश्वास क्लीनिक का संचालन करता था और व्यवहार कुशल था। यही वजह रही कि आज अनूप की मौत की खबर जैसे ही कोलारस कस्बे में फैली तो कस्बे में शौक की लहर दौड़ गई। अनूप अपने पीछे एक आठ साल की लड़की और एक छ साल की लड़की को छोड़ गया। परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल है।