4 माह तक BF के साथ रही 15 साल की नाबालिग,दस्तयाब किया तो बोली लगातार रेप किया है

पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के सलैया गांव से आ रही है। जहां बीते 30 नबंबर को घर से भागी एक नाबालिग किशोरी को बीते रोज पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के न्यायालय में बयान दर्ज कराए। उसके बाद न्यायालय में बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में भी इजाफा कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भौंती थाना क्षेत्र के बमैरा गांव से एक 15 साल की नाबालिग अपने बीएफ जीतेन्द्र लोधी निवासी सलैया के साथ भाग गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण सहित पोक्सों एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। उसके बाद पुलिस इसकी तलाशी कर रही थी। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त आरोपी अपने गांव सलैया में युवती को लेकर आया है। जिसपर से पुलिस आरोपी के घर पहुंची।
जहां से पुलिस उक्त किशोरी को दस्तयाब कर अपने साथ थाने लेकर आई। जहां किशोरी के जब बयान दर्ज कराए तो किशोरी ने बताया कि उक्त आरोपी उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जहां उसने किशोरी को शादी का झांसा देकर लगातार चार माह से उसके साथ रेप करता रहा। जहां पुलिस ने किशोरी के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में इजाफा कर लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।